Advertisement

फेट रिज़ 2023 में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल, सिंगिंग शो ने जीता दिल

न्यू स्टेपिंग स्टोन्स इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव फेट रिज़ का शुभारंभ,, स्कूल के प्रबंधक राकेश वाधवा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया,,, कार्यक्रम में बच्‍चों ने सिंगिंग शो, ग्रुप डांस और पंजाबी भागड़ा की शानदार प्रस्‍तुति दी,,, वहीं, बच्‍चों के द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स ने सभी का मन मोह लिया,,, इस अवसर पर स्‍कूल के प्रबंधक राकेश वाधवा ने बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया,,, उन्‍होंने कहा कि शिक्षा के साथ बच्‍चों के मानसिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूर होने चाहिए,,,

कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा टीम ने गीतों का समां बांध दिया,,,कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के द्वारा गणेश वंदना से की गई,,, ग्रुप डांस ‘आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं,’ कि जोरदार प्रस्तुति दी,, विद्यार्थियों ने पानी के बताशे, भेलपूरी, सही के गेम्स के भी स्टाल लगाए,,, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आर के गुप्ता व उपप्रधानाचार्य अंजू वाधवा रही,,,

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh