केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए बटने वाला सरकारी अनाज में मोटा अनाज मिलेट्स शामिल करने का डॉक्टर ने सराह है। कानपुर के गैंजेस क्लब में आयोजित समिति पर प्रिपरेशन एंड अवेयरनेस आफ डायबिटीज को खत्म करने का एक माध्यम बताया है और लोगों की अच्छे स्वास्थ्य के लिए आम जनमानस से मिलेट्स मोटे अनाज का अधिक से अधिक प्रयोग करने की बात कही है वार्ता में बात कर रहे डॉक्टर ऋषि शुक्ला का कहना है कि आज से 200 साल पहले हम लोग गेहूं एवं चावल का सेवन बहुत कम करते थे हरित क्रांति के बाद से इन सब चीजों की बाढ़ सी आ गई है इसके साथ ही हमारे जीवन शैली भी बदल गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री अन्य का गरीब आम जनता में वितरण करने की योजना से लोगों के स्वास्थ्य में अधिक परिवर्तन आया है श्री अन्य मोटा अनाज का प्रयोग करने से शुगर कंट्रोल होता है यदि हम अपना खाना परिवर्तित कर दे तो शुगर और वजन दोनों पर नियंत्रण काफी हद तक संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री अन्य का प्रचार प्रसार एवं उपयोग अधिक मात्रा में होने से लोगों का रुझान अब मिलेट्स और मोटे अनाज पर देखा जा रहा है पूर्व में हम लोग इन्हीं सब चीजों का प्रयोग खान-पान में शामिल करके शरीर को अधिक से अधिक स्वस्थ रख सकते हैं और बीमारियों को दूर भगा सकते हैं शुगर जैसी बीमारियां लोगों में आम होती जा रही है जिसको कंट्रोल करने का एकमात्र माध्यम श्री अन्य मोटा अनाज है
गैंजेस क्लब में आयोजित समिति पर प्रिपरेशन एंड अवेयरनेस आफ डायबिटीज को खत्म करने का एक माध्यम बताया


















