Advertisement

द्वितीय काशी बाबा सिद्धनाथ धाम का दिव्य एवं भव्य कॉरिडोर

सिद्धनाथ घाम पर आज दिव्य और भव्य कारिडोर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना व महापौर प्रमिला पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे उन्हे 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि बाबा के आशीर्वाद से आज भव्य कॉरिडोर का उद्घाटन हो रहा है। काफी समय से जनता लगातार यह मांग कर रही थी,लेकिन जब भोले बाबा की कृपा होगी तभी वह कार्य सम्पन्न होगा। आज सिद्धनाथ मंदिर के भव्य कारिडोर मे 5 करोड रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है, हमारा यह प्रयास रहेगा यह सावन से पहले इसको पूरा कर दिया जाये। हम उन दुकानदार का ह्दय से घन्यवाद देते है जिन्होने बाबा के दरबार को भव्य बनाने के लिए जगह दी है। बाबा की सेवा करने का हम सबको अवसर मिल रहा है, यह बहुत सौभाग्य की बात है।जिससे बाबा का भव्य दरबार बनाया जा सके। सिद्धनाथ मंदिर के दर्शन उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष सतीश महाना व महापौर ने एक साथ किये व नगर की जनता के लिये स्वस्थ व सम्पन्न बने रहने की कामना किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेन्द्र अवस्थी, सुरेन्द्र चौहान,प्रमोद भाटिया,कैलाश पाण्डेय, सोनू बाबा, करन महाना, अभिताभ पाण्डेय, श्री कान्त मिश्रा, बाबू राय,अनिल राय,बी डी राय,सुमित बघावन,दिनेश शास्त्री,अमित साहू आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh