Advertisement

गंगा ज्योति गंगोत्री से चलती हुई इस्कॉन कानपुर मंदिर में पहुंची

गंगा ज्योति गंगोत्री से चलती हुई इस्कॉन कानपुर मंदिर में पहुंची । इस मौके गंगा ज्योति लेकर आने वालों धावकों का इस्कॉन कानपुर मंदिर में हरे कृष्ण कीर्तन करके स्वागत किया । इस मौके पर भारत की एशियन मैराथन विजेता Dr. सुनीता गोदारा , सनातन गंगा फाउंडेशन अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण, नुपुर मिश्रा और उदिता शर्मा ( भारत विकास परिषद सदस्य ) और इस्कॉन के मीडिया प्रभारी प्रशांत प्रभु जी ने गंगा ज्योति को भगवान राधा माधव के चरण पर स्पर्श कराकर आगे की यात्रा का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस्कॉन मंदिर के सभी सदस्यों के गंगा ज्योति के माध्यम लोगो को गंगा और सनातन संकृति के महत्व को समझकर आपस में एकजुट होकर गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने की लिए संकल्प लिया। अंत में मंदिर प्रबंधन ने Dr. सुनीता गोदारा सभी अतिथियों को प्रसाद और मल्यापर्ण करके विशेष धन्यवाद दिया । यह गंगा ज्योति कानपुर से प्रयागराज के रास्ते पटना तक जाकर लोगो में जागरूकता लाएगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh