Advertisement

जयकारे से गूंज उठा करौली आश्रम भक्तों ने जमकर लगाया बाबा भोलेनाथ के जयकारे बम बम से गूंज उठा करौली आश्रम।

कानपुर

करौली आश्रम में भक्तों की उमड़ी भीड़ और मे महा रुद्राभिषेक – शिवार्चन व भस्म-आरती का विशाल आयोजन किया गया।
* रुद्राभिषेक व भस्म और आरती आयोजन हुआ लगभग 8 हजार भक्तगण व परिवार के सदस्य शामिल रहे
* विशाल झांकी व भजन- गायन समेत दिन भर भंडारा का चला आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पिपरगांव स्थित लव “कुश आश्रम” करौली धाम मे रुद्राभिषेक करौली शंकर महादेव “गुरु जी” के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें बारी-बारी से परिवार के सदस्य व आश्रम में आए तकरीबन सात-आठ हजार भक्तगण ने भाग लिया
करौली आश्रम में गणपति संग शंकर महादेव पार्वती जी – कार्तिकेय जी व गंगा जी के विशाल मंदिर के प्रांगण में शिव परिवार की झांकी का दर्शन सभी भक्तगण व बाहर से आए अतिथियों ने किया साथ ही साथ आश्रम में संगीत की मधुर ध्वनि सुबह से शाम तक चली भजन व गायन का कार्यक्रम संदीप राजपूत (मुंबई) , विशाल चौरसिया (मुंबई) व मथुरा वृंदावन से साध्वी देवी राधा रमण मिश्र जी के मुखारविंद से समस्त भक्तगण गीत संगीत का आनंद ले लिया।साथ ही साथ आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखने वाले भक्तों के लिए फलाहार एवं बिना व्रत वाले भक्तगणों व बाहर के आए अतिथि गणों के लिए भोजन भंडारे का आयोजन किया गया है । सांय कालीन करौली दरबार में भव्य भस्म आरती शंकर महादेव “गुरु जी” के द्वारा संपन्न हुई‌।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh