Advertisement

सांसद पचौरी के प्रस्ताव पर स्वीकृत 3 करोड़ की सड़कों का निर्माण प्रारम्भ

 

डूडा विभाग दे  रहा है श्याम नगर और कोयला नगर की 10 सड़कों का निर्माण सांसद पचौरी

कानपुर : कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी के प्रस्ताव पर डूडा विभाग द्वारा कानपुर लोकसभा वार्ड 46 और 47 में कोयला नगर और श्याम नगर की 10 सड़कों का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। सांसद पचौरी ने बताया कि क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार मुझसे सड़कों की समस्या के संबंध में संपर्क किया जा रहा था उनकी समस्याओं को देखते हुए मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर इन सड़कों का प्रस्ताव शासन में प्रेषित किया था। मुख्यमंत्री जी द्वारा डूडा को निर्देशित किया गया। समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर इन सड़कों का शिलान्यास किया गया।

सांसद पचौरी ने बताया कि वार्ड 46 और 47 में कोयला नगर और श्याम नगर में कुल 3 करोड़ की लागत से 10 सड़कों का शिलान्यास किया गया है, निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दी जाएंगी। हमारी सरकार की प्राथमिकता 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की है, इसमें मेरा फोकस कानपुर को विकसित कानपुर बनाने का है।

सड़कें जिनका शिलान्यास किया गया:

1- न्यू आजाद नगर में राम श्याम ट्रेडर्स से राजकुमार यादव के मकान तक सतवरी रोड सुशील आटा चक्की से देव प्रकाश पांडे के मकान तक इंटरलॉकिंग वा नाली निर्माण कार्य ।

2- आदर्श बिहार श्यामनगर में हरि सिंह के मकान से संतोष सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग वा नाली निर्माण कार्य ।

3- आदर्श विहार श्याम नगर में मेन रोड कात्यायनी पी.सी.ओ. से बलराम सिंह पटेल के मकान होते हुए आशीष मिश्रा के मकान होते हुए श्रवण सिंह परिहार के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य

4- रामपुरम श्याम नगर में कन्हैया लाल यादव के मकान से स्कॉलर स्कूल होते हुए धर्मेंद्र कनौजिया के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य

5- सी.ओ.डी. कॉलोनी कोयला नगर में पलक जनरल स्टोर से धर्मेंद्र यादव के मकान होते हुए बसंत के मकान तक एवं प्रजापति के मकान प्रयागराज एकेडमी तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य ।

6- आदर्श विहार श्याम नगर में संजय साहू के मकान से आरसी गुप्ता के मकान तक इंटरलॉकिंग एवं निर्माण कार्य

7- अमृतपुरम कोयला नगर में यदुवंशी गेस्ट हाउस से सुशीला विद्या मंदिर से होते हुए राजाराम के मकान तक इंटर लॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य ।

8- अमृतपुरम कोयला नगर में यदुवंशी गेस्ट हाउस के पास गंगाराम के मकान से आशीर्वाद वाजपेई के मकान तक एवं सुभाष कुशवाहा गली तक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।

9- बांके लालपुरम कोयला नगर में ए.बी. गेस्ट हाउस के सामने से शिवप्रसाद के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।

10- सी.ओ.डी. कॉलोनी कोयला नगर में बाबू रामवर्मा के मकान से दीपक यादव के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh