कानपुर मेयर प्रमिला पाण्डेय (अम्मा )जी ओर से वार्ड 29 को मिली दो करोड़ क़ी भेंट, पार्षद क़ी मेहनत औऱ लगन देखकर मेयर जी ने वार्ड 29 को जगमगाने औऱ सुंदी करण के लिए 2करोड़ पास किये औऱ मेयर जी ने पार्षद क़ी तारीफ भी क़ी औऱ बोली तुम अपने वार्ड में विकास का कार्य करो औऱ जनता को खुश रखो जो चुनाव के समय वादे किये थे उन्हें पूरा करो जो काम औऱ वार्डो में पार्षद नहीं कर रहें ना ही अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहें है वो तुम अपने वार्ड में पूरा करो,
आज ओमपुरवा वार्ड 29 के अंतर्गत मा ० महापौर श्री मती प्रमिला पाण्डेय (अम्मा )जी के द्वारा 2 करोड़ रु की धनराशि से सीवर ,पीने का पानी ,सड़क,सोलर लाइट,और पार्क में ओपन जिम के कार्यों का महापौर द्वारा शिलान्यास किया गया ,जिसमे वार्ड 29 क्षेत्र के पार्षद जितेंद्र चौरसिया जी के द्वारा कराया गया । और जहा पर भी विकास होना है वहा की समस्त जानकारी से अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री मान जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह , अमित पाण्डेय (बंटी भईया) ,पूर्व पार्षद शरद प्रकाश मिश्रा ,राजू पाल ,आभा द्विवेदी ,पार्षद सौरभ देव ,आदि करकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।


















