Advertisement

करौली शंकर महादेव उन्नाव के भगवंत नगर में ग्राम पनई बुजुर्ग के श्री भवरेश्वर धाम मंदिर में पहुंचे

करौली शंकर महादेव आज उन्नाव के भगवंत नगर में ग्राम पनई बुजुर्ग के श्री भवरेश्वर धाम मंदिर में पहुंचे वर्षो से शीतला अष्टमी के दिया यहां कन्या भोज की प्रथा है कन्या भोज सुबह से प्रारंभ होकर तब तक विश्राम नही होता जब तक कन्याएं भोजन के लिए आती रहती है। ग्रामीण बुजुर्गों से पूछने पर की यह प्रथा यहां कब से है तो कोई सही नहीं बता पाया सबका कहना था की कई पीढ़ियों से यह प्रथा चली आ रही है कब से यह नहीं बता सकते। भवरेश्वर धाम मंदिर बनने के पीछे भी स्थानीय ग्रामीण बताते है की अंग्रेजो के द्वारा यहां शिवलिंग को हटाया जाने लगा तो बड़ी तादात में भवरे शिवलिंग से निकलने लगे और उनको काटने लगे जिससे वो शिवलिंग को उसी दशा में छोड़ कर भाग गए उसके बाद ही मंदिर का नाम भवरेश्वर धाम पड़ा करौली शंकर महादेव जी के द्वारा आज मंदिर प्रांगण में कन्या भोज को विधिवत सम्पन्न कराया व मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 11 लाख का सहयोग भी दिया। आस पास के गांवों के भी भक्त बड़ी तादाद में इस भोज में शामिल होकर व करौली शंकर महादेव (गुरुजी) के दर्शनों कर अपने जीवन को आगे बढ़ाने और निरोग जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा।इस आयोजन में विशेष रूप से शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा जी, संजय भदौरिया,गोपाल गुप्ता,आयुष द्विवेदी,विनय वर्मा, दाऊ चौहान व समस्त ग्रामवासी शामिल रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh