Advertisement

प्रभु राम के पावन जन्म उत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्व ने निकाली प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा,

प्रभु राम के पावन जन्म उत्सव पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्व ने निकाली प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा,यह शोभा यात्रा चकेरी के सनिगवा बजरंगबली मंदिर से होते हुए चिस्ती नगर अन्ना चौराहा से वापस बजरंगबली मंदिर पर समाप्त हुई,

शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखाई पड़े, वहीं पर इस शोभा यात्रा मे सुंदर-सुंदर राधा कृष्ण की झांकियां प्रभु राम की झांकियां भगवान शिव आदि योगी की झांकियां शोभायात्रा में भक्तों का मन मोह रही थी,

वही शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक( बिट्टू महाना ) ने सभी को प्रभु राम जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं दी,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक अमरनाथ ने भी शोभायात्रा में आए हुए सभी भक्तों को भगवान राम के जन्म उत्सव की शुभकामनाएं दी,

वही शोभायात्रा में आए हुए सिद्धनाथ बाबा के महंत चैतन्यपुरी महाराज ने भी आए हुए सभी भक्तगणों को प्रभु राम की शोभायात्रा की प्रभु राम की जन्म उत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं,दी,प्रभु राम की शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बिट्टू महाना के साथ प्रांत संयोजक अमरनाथ, एवं हजारों प्रभु राम के भक्ति इस शोभायात्रा में मौजूद है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh