मुख्तार बाबा की उन्नाव में 19 करोड़ की संपत्ति कानपुर पुलिस ने की जब्त
मुख्तार बाबा के बेटों के नाम थी जमीनें, पुलिस ने डुगडुगी बजवा कर उन्नाव के कटरी पिपर खेड़ा व हाइवे किनारे जब्त की जमीनें।
कानपुर के चर्चित उपद्रव नई सड़क हिंसा के बाद थाना बेकनगंज में दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मुकदमा।
गैंगस्टर मुख्तार बाबा की 19 करोड़ रुपये की संपत्तियां कमिश्नरेट पुलिस ने 2 दिन पहले चिह्नित कर ली थी। चिन्हित की गई संपत्तियां उन्नाव में स्थित हैं।
कानपुर पुलिस ने गुरुवार को संपत्तियों का जब्तिकरण की प्रक्रिया की। पुलिस ने इसी के तहत डुगडुगी बजवा कर सम्पतियों को जब्त किया।
आपको बताते चले कि तीन जून 2022 को नई सड़क हिंसा बाद गठित हुई एसआइटी की जांच में हिंसा के लिए जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को आर्थिक मदद बिल्डर हाजी वसी और बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा ने का नाम सामने आया था।
जब्त की गई मुख्तार बाबा के बेटे महमूद उमर के नाम कटरी पीपरखेड़ा व दूसरे बेटे बकार के नाम हाइवे किनारे जमीनो की कुल मार्केट कीमत 19 करोड़ रुपये की है। जिसको गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस ने जब्त किया है।


















