देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 4 मई को गुमटी नंबर 5 में गुरुद्वारा श्री कीर्तन गढ़ जो की संत बाबा सुंदर सिंह जी वह संत बाबा मोहन सिंह जी का तप स्थान है वहां पर मत्था टेक कर चुनाव का प्रचार 10 विधानसभाओं के मतदाताओं से रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील करेंगे गुरुद्वारा से मत्था टेक कर जैसे ही रोड शो आरंभ होगा सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह चौक रास्ते में आएगा जहां पर सिख ब्लॉक बन रहा है जहां से सिख समुदाय इकट्ठा होकर मोदी जी के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे , इस कार्यक्रम के चलते आज बृहस्पतिवार को गुमटी नंबर 5 मार्केट में गुरु गोविंद सिंह चौक की साफ सफाई स्वच्छता का कार्य सिख वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों एवं गुमटी बाजार के व्यापारियों द्वारा पानी का पाइप लगाकर पूरा ऊपर से अच्छे से धुलाई , मंजाई करके चौक को साफ स्वच्छ बनाने का कार्य किया गया , रोड शो वाले दिन चौक को फूलों से व लाइटिंग से सजाया भी जाएगा इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह नामी, डा. मनप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह सोमी, गगन सोनी , बब्बू वीर जी केसरी, पार्षद मनजीत सिंह , रविंद्र सिंह सोनू,गगनदीप सिंह, बावा वीर, जसपाल सिंह, कुलबीर सिंह ,जसबीर सिंह, सुखदीप सिंह, यश छाबड़ा, कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, अखिलेश सिंह भोलू और बहुत संख्या में गुमटी के व्यापारियों ने भी सहयोग किया!
सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से साफ-सफाई व स्वच्छता कार्यक्रम


















