Advertisement

कानपुर/ चकेरी/ ब्रेकिंग,

आज दिनांक 8 /6/ 2024 को सुबह मुंबई से ,रोशन लाल कश्यव अपनी पत्नी , निर्वला कश्यव,बेटा अनुराग कश्यप, व दामाद ओमप्रकाश दुबे सभी लोग को लेकर अपने साले नरेश चंद्र के यहां केडीए चौराहे लाल बंगला स्थित मकान पर आए,जहा साले नरेश चंद्र व उनका बेटा पंकज व दूसरा बेटा नीरज पहले से मौजूद थे, बही पंकज कश्यव का ससुर उमाशंकर कश्यव , पंकज कश्यव की पत्नी ज्योति व पंकज कश्यव की साली ईशा,रिचा ,प्रीति व साडू महेश भी मौजूद थे,

सभी मैं पारिवारिक विवाद को सुलझाने को लेकर पंचायत हो रही थी, उसी समय पंकज कश्यव, नीरज कश्यव व अनुराग कश्यप द्वारा ओमप्रकाश दुबे जो रिश्ते मैं बहनोई है के साथ मारपीट की गई उसी दौरान ओमप्रकाश दुबे के द्वारा अपने ससुर रोशन लाल ब साले अनुराग को चाकू मार दिया गया है,सभी आरोपी को चौकी प्रभारी आदेश सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है, और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh