कानपुर एक बार फिर कानपुर की बेटी ने बढ़ाया शहर का मान कानपुर निवासी कनिष्का त्रिवेदी ने पांचवी बार सजाया अपने सिर पर ताज
9 जून को दिल्ली में आयोजित किए गए मिस ग्लोरियस इंडिया का खिताब अपने नाम कर शहर लौटी कनिष्का त्रिवेदी का भव्य स्वागत गंगा बैराज पर दिनांक 14 जून को शाम 5 बजे किया गया है इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कनिष्का ने बताया कि मिस ग्लोरियस इंडिया के खिताब के साथ साथ वह लोहिया प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर भी बनी, वह इस अवार्ड का पूरा श्रेय है अपने माता-पिता के साथ-साथ शुभचिंतकों को दे रही हैं उन्होंने कहा कि इंसान के अंदर अगर आगे बढ़ने की चाह तो उसकी मंजिल अवश्य मिलेगी स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मौजूद रहे,,,हिमालय गुप्ता,,, इंद्रजीत खन्ना,,, आर• जे• रजत,,, अमित यादव,,, अभित,,, हर्ष,,, सोहेल,,, तन्मय,,, ऋषभ,,, रोहन,,, शिवम्,,, तुषार,,,अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे!


















