Advertisement

16 जून 2024 रविवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर काशी की तर्ज पर महाआरती का आयोजन

कानपुर,श्री माँ गंगा सेवा संस्थान (रजि०) द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है वही के के दुबे अध्यक्ष ने बताया कि 16 जून 2024 रविवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर काशी की तर्ज पर महाआरती का आयोजन आनंदेश्वर धाम परमठ में किया जा रहा है आपको विगत दो वर्षों से हमारी पंजीकृत संस्था गंगा दशहरा पर मां गंगा की महाआरती कराती रही है।महामंत्री अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाबा आनंदेश्वर का भव्य श्रृंगार,शिव परिवार झांकियां व भजन संध्या का आयोजन होगा जहां कानपुर वासियों से कहा की आप सब ज्यादा से ज्यादा लोग सपरिवार इस महाआरती में शामिल हो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। वही इस अवसर पर के. के. दुबे कार्यवाहक अध्यक्ष,अमित त्रिपाठी,संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष,धनराज सिंह सहमंत्री,संयोगिता तिवारी अध्यक्ष महिला आयाम आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh