प्रत्येक वर्ष की भांति इस्कॉन कानपुर द्वारा हमारी नयी पीढ़ी में अध्यात्म, संस्कृति एवं व्यक्तित्व विकास हेतु पुनः ग्रीष्म कालीन शिविर “अनुशीलन ’24” का सफल आयोजन गत 16 जून से 23 जून तक श्री श्री राधा माधव मंदिर प्रांगण में किया गया।
इस अनुशीलन शिविर में कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ६ से १४ वर्ष के 60 बच्चों द्वारा पुरे उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया गया।
इन बच्चों को शहर के ६ अलग अलग प्रमुख मार्गों से लाने व ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की थी।
इस आठ दिवसीय अनुशीलन शिविर मे बच्चों को प्रतिदिन प्रातः ६.३० से ११ बजे तक इस्कॉन मंदिर में रखा जाता था। सर्वप्रथम दिन की शुरुआत महत्वपूर्ण श्लोकों का उच्चारण के द्वारा हुए तत्पश्चात विभिन्न कृष्ण कथाओं से जोड़ कर आउटडोर फन गेम् ,आरती , नृत्य , कीर्तन, और स्वादिष्ठ प्रसाद भी दिया गया।
इस शिविर में विशेष रूप से ज्ञान कथाएँ और उनसे जीवन में व्यावहारिक अनुप्रयोग को बच्चो को शिखाया गया।
बच्चों को खिलाये गए खेलों की विशेषता यह थी की यह विभिन्न कृष्ण लीलाओं से जोड़ कर आध्यात्मिक आनंद प्रदान करने वाला होते हुए बच्चों में हमारी सांस्कृतिक धरोहर एवं अमूल्य संस्कृति से भी जोड़ने का एक प्रयास था।
बच्चों को संगीत एवं वाद्य यंत्रों , ड्रामा, शास्त्रीय नृत्य , हस्तकला अदि कौशल सीखने की विभिन्न गतिविधियां कराई गयीं।शनिवार को बच्चों को वाल्मीकि आश्रम और बिठूर की सैर कराई गयी और रविवार अंतिम दिन पूरे सप्ताह में सीखी गयी प्रवीणता का उनके अभिभावकों एवं गणमान्यों के सम्मुख प्रशंसा समारोह में प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस्कॉन सेक्रेटरी श्रीमान श्यामरासिक प्रभु ने अभिवावको को संबोधित करते हुए उन्हे बच्चो को मंदिर लाने का और उन्हें रामायण एवम भागवत गीता जैसे ग्रंथो से प्रशिक्षण प्राप्त करने के महत्त्व को बताया जिससे वह शिवाजी,चंद्रगुप्त मौर्य, श्रील प्रभुपाद और नरेंद्र मोदी जैसे महान चरित्रों का अनुसरण करेंगे जिन्होने अपने बचपन में अपने माँ , बाप और गुरु के द्वारा रामायण आदि सीखकर देश और समाज की सेवा की हैं। इस तरह के संस्कार के द्वारा ये सब बच्चे लोग भी समाज एवम राष्ट्र की बड़ी सेवा करके अपने माता पिता को धन्य करेंगे।
अनुशीलन की पूरी टीम ने समर्पित सेवाएं प्रदान की जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमान दीनानाथ गोपाल प्रभु , आनंद जैसवाल प्रभु , रुचिका माता जी , खुशी और कृत्तिका माता जी ने बच्चो को बहुत ही प्रेम, रोचक और आनंद तरीको से महत्वपूर्ण शिक्षाए प्रदान की।


















