कानपुर
ममतामयी माँ श्री झुंझुंनू वाली श्री राणी सती दादी जी का 21वां भादव मावस मंगल उत्सव श्री भोलेश्वर श्याम मन्दिर एच-2 ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें श्री राणी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, मंगल पाठ, भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका आयोजन किया गया। जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में मुंबई से आयी श्रीमती अनुजा जोशी के मुख से श्री राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर सुन्दर मंगल पाठ एवं दादी के पावन भजनों की लहर चली साथ में श्री दादी भक्त परिवार की महिला सदस्यों एवं परिवार के बच्चो द्वारा अति सुन्दर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। श्रीमती अनुजा जोशी के द्वारा चुनरी उत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें उन्होने ओढ़न ताई आजा मइया अब तेरो इन्तजार है, चुनड़ी तैयार है चुनरी तैयार है।जैसे भजनों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री रोहित तुलस्यान ने. बताया कि आज भादव मावस के उपलक्ष्य पर दादी जी का मंगल पाठ, नृत्य नाटिका एवं चुनरी उत्सव मनाया गया जिसमें मेंहदी ओ मेंहदी तू इतना बता दे कौन का काम किया है, मैया ने खुश होकर तुमको हाथो में थाम लिया है, ओ मेंहदी बोलों ना, ओ मेंहदी बोलो ना जैसे गीत प्रस्तुत किये गये। मुख्य रूप से काशीनाथ तुलस्यान, रोहित तुलस्यान, सुधीर तुलस्यान, बालकृष्ण देवड़ा, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, दीपक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अमित गुप्ता, आनन्द तुलस्यान, मोनिका तुलस्यान, इत्यादि थे।
रिपोर्टर सागर गुप्ता


















