Advertisement

एनसीईआरटी के आदेशों को निजी विद्यालयों ने दिखाया ठेंगा ।

हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग द्वारा फीता काटकर बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ किया गया।अभिभावको के हितो की रक्षा के लिए निरन्तर प्रयासरत अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के लगाए जा रहे तीसरे चरण के एक दिवसीय किताब कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले का शुभारंभ राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान ,अमित जयसवाल, निहाल अहमद,आयुष पाठक,ज्योति भार्गव के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें पूरे उत्साह से संघ के सदस्यों ने मेले में आये अभिभावको को अपने हाथों से एक दूसरे को कॉपी किताब एक्सचेंज कराकर बुक एक्सचेंज मेले का उद्घाटन किया सुबह 11.30बजे से बुक एक्सचेंज मेले में जबरदस्त उत्साह के साथ एक दूसरे से किताब कॉपी एक्सचेंज करने के लिए भीड़ लगनी शरू हो गई ।शहर के सीबीएसई / आईसीएसई / यूपी बोर्ड में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको ने बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से किताब कॉपी एक्सचेंज करके भरपूर लाभ उठाया लगातार प्रथम वर्ष लगाए जा रहे इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को पूरे भारत वर्ष से प्रसंशा मिल रही है और अपने अपने राज्यो में पेरेंट्स के लिए कार्य कर रही संस्थाओं ने महासंघ की तर्ज पे अपने यहाँ बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन शुरू करना प्रारंभ कर दिया है जिससे शिक्षा में बदलाव की मुहिम को बल मिलता दिखाई पड़ रहा है इस मुहिम से जहाँ किताब कॉपी के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष की जा रही लूट पर रोक लग रही है और अभिभावको  को हजारो रुपये बचाकर  आर्थिक राहत मिल रही है वही दूसरी तरफ किताब कॉपी प्रिंटिंग के लिए देश के लाखों पेड़ो को कटने से भी बचाया जा रहा है और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिल रही है इस बार महासंघ का लक्ष्य इस मुहिम के माध्य्म से कम से कम पचास हजारो अभिभावको को एक दूसरे से किताब कॉपी , ड्रैस एक्सचेंज कराने लक्ष्य है जिसको सफल करने के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ की पूरी टीम प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सहयोग रहा। राकेश मिश्रा,नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान,बरखा आहूजा ,रोमा मनमानी अमित जयसवाल,आयुष पाठक, ज्योति भार्गव, गर्वित नारंग (पी.आर.ओ हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव)

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh