उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन का 15 वां प्रांतीय महाअधिवेशन कानपुर के लाजपत भवन में आयोजित होगा । पत्रकार वार्ता में संस्था के संरक्षक विजय कपूर और अध्यक्ष अमित साहनी ने बताया कि शमियाना अमृत महोत्सव के नाम से होने वाले इस अधिवेशन में बड़े शहरों से लेकर के छोटे कस्बों तक में टेंट व्यापार करने वाले सभी व्यापारी एकत्रित होते हैं । इस अधिवेशन में एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा , जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से सप्लायर हमारे व्यापार से जुड़े अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हैं , इस प्रदर्शनी के माध्यम से छोटे-बड़े सभी ट्रेड व्यवसायियों को एक ही छत के नीचे नए उत्पादों को देखने का मौका मिलता है और टेंट व्यवसाय में आ रही नई तकनीक और उत्पादों को जानने का मौका भी मिलता है । महामंत्री सुनील श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के मुताबिक इस अधिवेशन के माध्यम से सरकार से कई मांगों को रखा जाएगा , जिसमें टेंट का सामान ढोने वाले वाहनों को एंट्री से मुक्त रखने और बैंक्विट हॉल वा फार्म हाउस को सराय एक्ट से मुक्त रखने की मांग प्रमुख होगी । अधिवेशन का उद्घाटन कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे करेंगी । इस कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी , विधायक नीलिमा कटियार और विधायक सुरेंद्र मैथानी सहित कई राजनीतिक लोग भी शिरकत करेंगे
टेंट व्यापारी एसोसिएशन का आयोजित होगा दो दिवसीय अधिवेशन , जुटेंगे देश भर के टेंट व्यापारी


















