50 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में प्रॉस्टेट एक आम बीमारी है जिसका आसानी से इलाज संभव है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इस बीमारी के कारण परेशान रहते हैं. यह बात प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ वी के मिश्रा ने प्रेसवार्ता में देते हुए बताया कि इस बीमारी की जांच के लिए ब्रह्म नगर स्थित बीआर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा उन्होंने बताया कि देश में प्रॉस्टेट कैंसर तेजी से बढ़ रहा जिसे देखते हुए समय रहते इसका पता लगाना आवश्यक है आंकड़े बताते हैं कि 50 फीसद पुरुषों में 50 वर्ष की उम्र के बाद प्रॉस्टेट ग्रंथि बढ़ जाती है और 17 फीसद पुरुषों में इस उम्र के बाद प्रॉस्टेट बीमारी के लक्षण आ जाते हैं. उन्होंने बीमारी के लक्षण बताते हुए कहा कि पेशाब करने में रुकावट होना, रात के समय में अधिक पेशाब होना, पेशाब करने पर जोर लगाना और करने के बाद भी थैली में पेशाब भरी होना महसूस होना तथा पेशाब के बाद कई बार कपड़े गीले हो जाना आदि इसके लक्षण हैं!
15 को पुरुषों में प्रॉस्टेट की निशुल्क जांच करेंगे डा. मिश्रा


















