कानपुर। न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेज 3 पनकी में श्री कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी का भव्य शुभारंभ हुआ। ट्रांसपोर्ट कंपनी का शुभारंभ कानपुर शहर के सांसद रमेश अवस्थी द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर भव्य रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ, जिसमें आए हुए सभी लोगों ने प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। श्री कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर विक्की नारंग एवं गौरव नारंग ने कहा कि आज हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत हर्ष का विषय है कि प्रभु की कृपा से हमारे ट्रांसपोर्ट प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ है,जिसमें शहर के सांसद रमेश अवस्थी, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के महानगर अध्यक्ष शैल शुक्ला , उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अजय कपूर, महामंत्री महेंद्र कटारिया सहित सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद मिला, जिससे मैं अभिभूत हूं। निश्चित रूप से इन सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में सफलता हासिल करूंगा। वहींं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष शैल शुक्ला ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम सभी ट्रांसपोर्ट के उद्घाटन एवं रामायण पाठ में सम्मिलित होने आए, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि विक्की नारंग का यह स्थान दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करे और ईश्वर की कृपा सदैव उन पर बनी रहे। इसी क्रम में सभी आने वाले अतिथियों ने नए स्थान की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं पारिवारिक ईष्ट मित्र एवं शुभचिंतक मौजूद रहे।



















