कानपुर आज जाजमऊ स्थित पा गेम्स कंपनी ने अपना पहला किड्स प्ले जोन खोला है बच्चों को शारीरिक फिट रखने के लिए उद्घाटन के अवसर पर यहां आने वाले ग्राहकों को कई प्रकार की स्कीम मे भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह जानकारी किड्स प्ले जोन के ओनर श्री निवासन ने दी। उन्होंने बताया कि पूरे सेंटर में करीब 22 आकर्षित करने वाले लेटेस्ट गेम की श्रृंखला यहां पर मौजूद है जो बच्चों को खाफी पसंद आएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एक ही छत के नीचे 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु तक बच्चे यहां पर अपनी पसंद का गेम खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी गेम ऐसे हैं जो बच्चे को शारीरिक और मानसिक फिट भी रखेंगे। ऑफर के तौर पर 500 के कार्ड पर ₹100 अतिरिक्त दिए जाएंगे साथ ही दो गेम फ्री होंगे जबकि 1000 के कार्ड पर ₹300 अतिरिक्त दिए जाएंगे साथी 4 गेम फ्री होंगे। कार्ड की कोई भी वैधता सीमा निश्चित नहीं की गई है कार्ड धारक कभी भी यहां पर अपने बच्चों को लेकर आ सकता है उन्होंने बताया कि इंडिया में यह उनका चौथा किड्स प्ले जोन है। उद्घाटन के अवसर पर पार्टनर अरुण कुमार तथा प्रदीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
किड्स प्ले जोन का शुभारंभ हुआ


















