कानपुर। रविवार को गुमटी स्थित द मिल्क शॉप का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोपोस्टेट के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने फीता काटकर किया। इस दौरान मिल्क हाउस के मालिक हरप्रीत सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। हरप्रीत सिंह ने लोगों को जानकारी देते हुये बताया कि उनके यहां शुद्ध दूध से बने खोए, पेड़े,पनीर,स्वादिष्ट दही समेत अन्य चीजें उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की डिमांड पर इस नवीन दुकान का उद्घाटन किया गया। इस दौरान अवि, साहिब, संजय टंडन अमित घई, रविंदर सिंह एडवोकेट, रोमी अरोरा,जोगिंदर सिंह काके, सरबजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
The Milk शॉप का उद्घाटन विजय कपूर ने फीता काटकर किया


















