Advertisement

श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर सत्संग कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया

कानपुर नगर मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में श्री हंस मंदिर श्याम नगर बाईपास पर श्री सतपाल जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर सत्संग कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने सत्संग प्राप्त किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र माननीय प्रकाश पाल जी रहे lतत्पश्चात साध्वी प्रज्ञा बाई जी,साध्वी सम्पदा बाई जी, साध्वी इंद्रावती बाई जी ने अपने सत्संग विचार रखें।
अंत में आश्रम प्रभारी मानस मर्मज्ञ साध्वी चंदन बाई जी ने अपने सत्संग विचारों में कहा कि श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी समझाते हुए कहते हैं कि “निर्मल मन जन सो मोहि पावा ,मोहे कपट छल छिद्र न भावा”
अर्थात जिस मानव का मन निर्मल है वही मुझे प्राप्त कर पाता है मुझे कपट छल छिद्र आदि मुझे नहीं सुहाते हैं। महापुरुषों ने कहा कि बाहरी साधनों से मन निर्मल नहीं होता है मन तभी निर्मल होगा जब समय के सद्गुरु द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होगी तथा ध्यान व भजन के सुमिरन के अभ्यास से धीरे-धीरे मन निर्मल हो जाएगा और तब उसे कण-कण में परमात्मा का स्वरूप दिखाई देने लगेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री शिवराम सिंह, शैलेंद्र पाल, गिरधारी लाल गुप्ता, अवधेश कटियार,शैलेंद्र सेंगर कृष्णकांत, शिवशंकर गुप्ता, कुंवर पाल, गोलू पाल, रामपाल यादव, देवेंद्र उत्तम, करन कठेरिया, अमित यादव, यतेंद्र यादव, मिथिलेश सोनी, माया दीक्षित, प्रियंका गुप्ता राजेश वर्मा, तिलक सिंह,आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh