जाजमऊ में बारा वफ़ात के जुलूस में जाजमऊ थाने के प्रभारी व जाजमऊ थाने की पुलिस टीम का ज़ोरदार स्वागत व सम्मान किया जनता ने किसी ने हार पहनाये तो किसी ने फूल बरसाए और लोगों ने स्टेज पर बुला कर ट्रॉफी भी दी क्योंकि थाना प्रभारी की कार्यशैली देखते हुए और उनके स्वाभाव की भी प्रशंशा की थाना प्रभारी बड़े ही शांत स्वभाव के माने जाते है बारावफ़ात का जुलूस बड़े ही एहताराम के साथ निकाला गया हज़रत कारी हसीब व उनकी टीम ने भी बड़ी ही ज़िम्मेदारी के साथ जुलूस को मंज़िल तक पहुँचाया और किसी भी तरह की कोई भी शिकायत भी नहीं किसी को हुई इस जुलूस में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया और मेले में मनोरंजन भी किया, जुलूस करीब 2 बजे दिन से शितला बाज़ार से शुरू हुआ और रात के करीब 9 बजे ईदगाह जाजमऊ में समाप्त हुआ इस जुलूस में जाजमऊ केसा का भी बड़ा सहयोग रहा और समय से बिजली से भी लोगों को राहत मिली।



















