महर्षि विश्वकर्मा पूजा एवं अनंत चतुर्दशी के पुनीत अक्सर पर चान्डिका गुरुजनहित सोसाइटी अरवाड़ा गुप्तार घाट परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण में सुंदर काण्ड एवं पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनहित सोसाइटी के महामंत्री प्रमोद तिवारी ने बताया कि पतित पावनी गंगा के तर पर स्थित इस स्थल पर सनातन धर्म से सम्बद्ध अनेक वेद सम्मत धार्मिक कार्य- क्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इस आयोजन का शुभारम्भ रामदरबार की आरती से किया गया इस धार्मिक आयोजन में निरंजन दीक्षित, राकेश शुक्ल, अनूप त्रिपाठी, बी. के. त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, सुनील मिश्र, राहुल बाजपेयी, महेश तिवारी,\तथा आशाराम आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही आयोजन का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
चंद्रिका गुरु जनहित सोसाइटी द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन


















