कानपुर सर्व विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई पी रोड स्थित विश्वकर्मा वाटिका में यात्रा का समापन हुआ,,, समापन के दौरान महासभा के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने यात्रा में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के समक्ष आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत भी किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते 3 वर्षों से इस शोभायात्रा का आयोजन महासभा द्वारा किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा शोभा यात्रा शहर के मकसूदाबाद, रतनपुर, पनकी, रामादेवी क्षेत्र से निकाली जाती है तीनों शोभायात्रा विश्वकर्मा वाटिका में आकर समाप्त हो जाती हैं वाटिका में ही महासभा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस दौरान कई विशेष अतिथियों का पटका पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय शर्मा, ओमप्रकाश, प्रदीप शर्मा, मुख्य रूप से मौजूद रहे!
सर्व विश्वकर्मा महासभा की ओर से भव्य शोभायात्रा झांकी निकाली गयी


















