कानपुर का वेदांता हॉस्पिटल अभी तक हड्डी रोगों के बारे में जाना जाता था लेकिन अब अस्पताल में छोटे बच्चों से लेकर स्त्री रोग सहित विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध है इसी क्रम में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लगभग 300 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही काफी भीड़ थी और यह 3:00 बजे तक लगातार चलता रहा वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवांश त्रिवेदी ने बताया कि मेडिकल कैंप के दौरान मरीज को जांच में 50% की छूट दी जाएगी इस दौरान जो मरीज अस्पताल में भर्ती होंगे उन्हें भी 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जया त्रिवेदी ने बताया कि वेदांता अस्पताल में ब्रांडेड मशीनों द्वारा मरीजों की जांच की जाती है अब बड़ा चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं है दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किए जाते हैं जिसमें मरीज को जल्दी छुट्टी मिल जाती है और उसका खर्च भी कम लगता है। अस्पताल की डायरेक्टर प्रीति त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी मरीज का इलाज पैसे कम होने पर भी किया जाएगा अस्पताल प्रशासन इसकी पूरी मदद करेगा प्रीति त्रिवेदी ने बताया कि हमारे अस्पताल से अब किसी मरीज को कहीं बाहर रेफर नहीं किया जाएगा हमारे यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं हम गरीबों का विशेष ख्याल रखते हुए बहुत कम पैसे में मरीजों को इलाज की सुविधा देंगे ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आज के विशाल स्वास्थ्य कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रशांत पांडे डॉक्टर सत्यम गुप्ता सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।