आज श्री छावनी रामलीला कमेटी , रेल बाज़ार के तत्वधान में 66 वें वर्ष के विजयदशमी वार्षिक उत्सव देव निमंत्रण एवं पूजन के द्वारा देव आवाहन के साथ शुभारंभ हुआ पूजन के बाद विधिवत रूप से श्री नारद जी ने विष्णु अवतार की सूचना हेतु पारंपरिक तीनों लोकों में नारद भ्रमब का श्री गणेश किया आज नारद मोह,रावण दिग्विजय, मनू सतरूपा का मंचन होगा मुख्य यजमानी अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने निभाई एवं इस अवसर पर विनोद कुमार शुक्ला , अजय गुप्ता राजू , अजय प्रकाश तिवारी , बिपिन कुमार तिवारी , रामशंकर वर्मा , कृष्ण मोहन शुक्ला , रचित यादव , हिमांशु श्रीवास्तव , हर्ष यादव , सुरेंद्र सविता , नितेश पाठक गोलू , रवि शंकर , वैभव चौहान , शिवम सविता , मोहम्मद कसीम , खालिद रशीद , मुकुल साहू , जयकुमार प्रजापति , धर्मेंद्र पाल सिंह , अच्छे नवाब रिजवी , निजाम अहमद , रजत गुप्ता ,सुमित कुमार , शिवम यादव आदि संपूर्ण कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे!