25 हजार के इनामिया अभियुक्त की थाना जाजमऊ पुलिस टीम से हुई मुठभेड़। अभियुक्त की थाना जाजमऊ क्षेत्र के वाजिदपुर में हुई मुठभेड़। वर्ष 2022 में आरोपी पर नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगाने के आरोप में थाना जाजमऊ पर मुकदमा हुआ था पंजीकृत। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही आरोपी चल रहा था फरार।मुकदमा पंजीकृत होने के 7 माह उपरान्त किशोरी के शव जिला कन्नौज के थाना सौरिख में हुआ था बरामद। शव मिलने के उपरान्त थाना जाजमऊ पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में लिखे मुकदमे को धारा 363, 366 से धारा 364, 302, 201, 406 में तामीर किया था। आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी।
पिछले 15 दिनों से थाना जाजमऊ प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र व उनकी टीम इसकी गिरफ्तारी करने के लिए सक्रिय थें।
वाजिदपुर के पास आरोपी दीपक को लोकेट किया व उसको पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे आरोपी के पैर में गोली लगी।
एनकाउंटर के बाद जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए बोलीं लड़की की माँ।



















