Advertisement

THE CAKE SAGA स्टोर का शुभारंभ हुआ

THE CAKE SAGA स्टोर का शुभारंभ लाजपत नगर स्थित ठग्गू के लड्डू के पास हुआ स्टोर का शुभारंभ पाठ से किया गया व फीता उनके दादा दादी के द्वारा काटा गया शुभारंभ के मौके पर आए हुए अथिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया स्टोर की ओनर प्रमीत कौर ने बताया कि उनका स्टोर कानपुर में सबसे बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट्स प्रदान करता है इसका पूरा श्रेय उनके  माता पिता और भाई को जाता है जिन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया जिसके कारण उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया स्टोर के शुभारंभ की ख़ुशी में सभी ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी है जो की 13/10/2024 तक सीमित है आप लोग एक बार सेवा का मौका अवश्य दे उद्घाटन के अवसर पर दादा सतनाम सिंह छाबड़ा , दादा बलबीर सिंह छाबड़ा , दादी राजरानी छाबड़ा, माता जी नवनीत कौर, पिता जी हरजीत सिंह , सिमर प्रीत सिंह , गुरप्रीत सिंह (पारस ), गुरविंदर सिंह, रश्मित सिंह, हरमीत सिंह (सोनी), गुरमीत कौर (मीतू ) , हर्ष करन सिंह (अवि ), कुणाल आनंद आदि लोग उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh