Advertisement

जलकल कर्मियों को सुरक्षा उपकरण न देकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ को लेकर जलकल कर्मियों ने प्रदर्शन किया

संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन जलकल विभाग नगर निगम विकास प्राधिकरण कानपुर के तत्वाधान पर कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगो को लेकर महाप्रबन्धक कार्यालय जलसंस्थान बेनाझाबार के मुख्य द्वार पर विशाल धरना प्रदर्शन यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन के नेतृत्व में लंच के बाद प्रारंम्भ हुआ धरने में जलकल विभाग, नगर निगम एवं के,डी,ए, के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलन्द की और धरने को संबोधित करते हुये मंत्री सुशील सागर ने बताया कि जलकल कर्मचारियों से राजपत्रित अवकाश न देकर त्यौहार में निरन्तर उनसे ड्यूटी ली जाती हैं उसके बदले में प्रतिकर अवकाश अथवा ओवर टाईम का पैसा भुगतान नहीं किया जाता है महानगर में सीवर सफाई की व्यवस्था अत्यन्त जटिल है जिसको लेकर क्षेत्र के नागरिक आये दिन उत्तेजित होकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता कर मारपीट पर उतारू हो जाते है किन्तु विभाग उनके प्रति किसी प्रकार की पुलिस कार्यवाही नहीं करने से कर्मचारियों को क्षेत्र में स्वयं जनता से निपटना पड़ता है महानगर में बढ़ती आबादी के कारण कार्यों का भारी बोझ कर्मचारियों पर पडता है जबकि अधिकांश कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है ऐसे में नई भर्ती न होना तथा आउटसोर्सिंग में भी कर्मचारियों की नियुक्ति न कर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है सीवर की जेटिंग मशीन चलाने वाले वाहन चालक का बीमा विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन करते हुये बी,एल,गुलाबिया ने बताया कि सीवर सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण न देकर उनके जीवन के साथ विभाग खिलवाड़ कर रहा है तथा इससे पूर्व अनेकों लोग सीवर में गैस के कारण जान गवाना पड़ा और सीवर में मरने वाले व्यक्ति कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित धन का भुगतान भी नहीं किया जाता है और 13 सूत्रीय मांगों पर महाप्रबन्धक से विगत माह वार्ता के पश्चात् दिये गये आश्वासन पर कार्यवाही न होने से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है और अब कर्मचारी आन्दोलन करने पर विवश होकर धरना प्रदर्शन कर रहा है धरने में बी,एल, गुलाबिया, सुशील सागर, रविन्द्रकुमार, मधुर, सनी, अजय, संदीप वाल्मीकि,,, सतीश,,, राजेन्द्र बक्शी,,, मोहम्मद उस्मान अली, आदि लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh