कानपुर के गुमटी मे द बॉम्बे फैशन शोरूम का शुभारंभ हुआ इस मौके पर पंकज भाटिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ हवन पूजन कर किया गया हमारे यहां सभी प्रकार के लेडिस एंड जेंट्स की लेटेस्ट रेडीमेड गारमेंट बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है सभी प्रकार के पार्टी वियर वैवाहिक शुभ अवसर पर कपड़ों की विशाल शृंखला आपको मिलेगी आप सभी अपनी सेवा का अवसर प्रदान करें क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
बॉम्बे फैशन शोरूम का शुभारंभ हुआ


















