कानपुर अगर आप अपने किचन को मॉड्यूलर बनाने के लिए सोच रहे हैं तो 80 फीट रोड स्थित कनिका किचन शोरूम अवश्य आए सतीश चंद्र एंड सन्स के शोरूम में सेंसर वाली चिमनी एवं अत्याधुनिक गैस चूल्हे समेत कई ऐसे उपकरण आपको एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे जिन्हें देखकर आपका मन भर आएगा शोरूम का उद्घाटन ओनर बृजेश गुप्ता की मां श्रीमती अनुराधा गुप्ता एवं बेटी शिविका गुप्ता ने पूरे विधि विधान के साथ किया जबकि विशेष अतिथि के रूप में अरुण पाठक मौजूद रहे श्री गुप्ता ने बताया कि शोरूम में 5 हजार की रेंज से चिमनी शुरू है जबकि अंतिम रेंज उसकी बीस हजार है इसी तरीके से चूल्हे भी 4 हजार रुपए से लेकर 50 हजार कीमत के शोरूम में ग्राहकों को मिलेंगे उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी उद्घाटन के अवसर पर श्रीमती सोनी गुप्ता, मुख्य रूप से उपस्थित रही!
कनिका किचन में मिलेंगी अत्यधिक चिमनी एवं चूल्हे


















