खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में श्री राधा रमण सेवा संस्थान की ओर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया । लोक सेवक मण्डल शास्त्री भवन में मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां की महा आरती करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्थान प्रमुख संध्या पाण्डेय ने सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का स्वागत कर उनकी उपस्थिति के लिए आभार जताया। उत्सव में “नवदुर्गा स्वरुपा सम्मान” नव देवी स्वरुपम आदिशक्ति के महत्वपूर्ण अर्थ को महिलाओ में प्रेरणा दी गई तो वहीं नवरात्री गरबा रात्रि की अद्भुत गुजराती गरबा स्टाईल देखने को मिली।कत्थक नृत्यगना रेखा त्रिपाठी के शिष्या द्वारा प्रस्तुतियाँ,अतरंगी संस्थान द्वारा गरबा की अद्भुत प्रस्तुतियाँ दी गयी। श्री राधारमण सेवा संस्थान की अध्यक्ष संध्या पाण्डेय ने बताया कि हम पिछले 4 वर्षों से मां भगवती की महाआरती और गरबा नाइट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें गुजराती राजस्थान परंपरागत गरबा रात्रि का आयोजन हम करते है । झांकी द्वारा कलाकारों द्वारा खूबसूरत प्रस्तुतियाँ स्वरूपा का सम्मान भी करते है यानि हमारी जितनी समाज की महिलाएं हैं, वह नवदुर्गा से परिपूर्ण हैं। नव रूपों में अपनी परिस्थितियों का सामना करते हुए परिवार को संभालती हैं। समाज को नई दिशा देती हैं। महिलाओं का सम्मान करें। यही मां भगवती का पूजन-अर्चना है। विशिष्ट अतिथि में लायंस अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, रोटरी क्लब की विभा शुक्ला, यूथ व्हीलर वालंटियर्स मनीषा मिश्रा, नीतू गुप्ता, तरंग श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डांडिया और गरबा नाइट में जमकर झूमी महिलाएं


















