मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी से चेन लूट।
घटनास्थल पर लगे आसपास सीसीटीवी फुटेज की पुलिस कर रही जांच पड़ताल।
सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार लुटेरे कैद।
कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र के तिवारीपुर के रहने वाले रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मी से बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित अरुण कुमार गिरि ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जैसे ही जेके सेंट्रल पार्क के करीब पहुंचने वाले थे तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने उनकी चेन तोड़ते हुए लालटंकी से तिवारी स्वीट्स की ओर फरार हो गए। चेन खींचने से उनके गले में निशान भी पड़ गए घटना सुबह 5:50 की बताई।
चेन लूट की सूचना पर एसीपी एके त्रिवेदी थाना जाजमऊ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे वह जांच पड़ताल में जुट गए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज की भी जांच की गई जिसमें दो अज्ञात बाइक सवार भी नजर आए। वही पीड़ित रिटायर्ड एयर फोर्सकर्मी की तहरीर पर थाना जाजमऊ पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। लूट की घटना पर एडीसीपी राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि घटना स्थल पर लगे आसपास के सभी कैमरे की जांच की जा रही है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का पर्दाफाश किया जाएगा।


















