Advertisement

आयकर कार्यालय के केंद्रीय भवन परिसर का शुभारंभ हुआ

कानपुर,फजलगंज स्थित आयकर कार्यालय के केंद्रीय भवन परिसर का शुभारंभ हुआ वही प्रधान आयकर महानिदेशक ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है जो कई वर्ष के बाद किराए के कार्यालय से केंद्रीय भवन के अपने दफ्तर में सभी आए हैं आपको बता दें कि आयकर विभाग की दो मुख्य शाखाएं आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (आईएनसीआई) और फेसलेस यूनिट का शुभारंभ प्रधान महानिदेशक आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण सुनीता बैंसला और मुख्य आयकर आयुक्त उप्र पश्चिम एवं उत्तराखंड कृष्ण मुरारी ने किया। जिससे आयकरदाताओं के साथ ही कर्मचारियों-अफसरों को सहूलियत मिल सकेगी। जहां विभाग के 150 कर्मचारी और अधिकारी कामकाज कर सकेंगे।वही मुख्य अतिथि रूप से रीमा होता सिंह मुख्य आयकर आयुक्त,सुनीता सिंह,प्रधान आयकर आयुक्त (निर्धारण एकक)-1,कानपुर शुमाना सेन, आयकर निदेशक (आई एंड सी आई),डॉ प्रीति जैन दास मुख्य आयकर आयुक्त मुंबई,शरद अग्निहोत्री,शिवेंदु श्रीवास्तव सहित कानपुर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh