Advertisement

इस्कॉन कानपुर का दसवां वार्षिक उत्सव भक्तिमय यात्रा का एक दशक

आने वाली 13 अक्टूबर 2024 , विजयदशमी के पवित्र दिवस पर मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन कानपुर अपना दसवां स्थापना महोत्सव मनाने जा रहा है।
कानपुर में इस्कॉन का यह एक दशक भगवान श्री कृष्ण की प्रेममय भक्ति, समाज उत्थान एवं वैदिक शास्त्रों के प्रामाणिक ज्ञान के प्रचार को समर्पित रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन जो हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी प्रसिद्ध है, की स्थापना 1966 में कृष्णकृपामूर्ति भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के द्वारा की गई थी।
इस्कॉन प्रमाणिक वैदिक गुरु परंपरा ,ब्रह्म-मध्व गौड़िया वैष्णव संप्रदाय के अंतर्गत आता है।
सैद्धांतिक व दार्शनिक रूप से इस्कॉन संपूर्ण विश्व में वैदिक ज्ञान के सार-स्वरूप श्रीमद्भागवत महापुराण एवं श्रीमदभगवद्गीता पर आधारित शिक्षाओं का प्रचार व प्रसार करता है।
सन 2009 में वसंत पंचमी के पवित्र उपलक्ष पर श्री श्री राधा माधव जी के अत्यंत सुंदर विग्रहों को प्राण प्रतिष्ठित किया गया।
5 वर्ष पश्चात भक्तों के अत्यधिक प्रयास एवं श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा से 2014 दशहरा के उत्सव पर इस्कॉन कानपुर का भाव भव्य उद्घाटन किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल श्रीमान राम नाइक जी के द्वारा मंदिर का उद्घाटन किया गया। आज मैनावती मार्ग में स्थित इस्कॉन कानपुर 15 एकड़ के क्षेत्र में अपने भव्यतम रूप में उपस्थित है।
जयपुर में निर्मित श्री श्री राधा माधव ललिता विशाखा सखी जी, श्री श्री जानकी जानकी वल्लभ लक्ष्मण हनुमान एवं श्री श्री निताई गौर सुंदर के अत्यंत सुंदर विग्रहों की शास्त्रीय विधिवत उपासना यहां की जाती है।
इस्कॉन कानपुर का विशाल मंदिर विशिष्ट मार्बल के द्वारा निर्मित है सुंदर नक्काशी संयुक्त यह मंदिर उत्तर भारत की सनातन शैली में बनाया गया है।
प्रातः काल सूर्योदय के साथ श्री भगवान के गर्भ ग्रह में सूर्य की किरण सीधे प्रविष्टि होती है।

इन 10 वर्षों में इस्कॉन कानपुर द्वारा संपूर्ण कानपुर क्षेत्र में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम जैसे शैक्षणिक संस्थाओं एवं संगठनों में शास्त्रों पर आधारित युवा कार्यक्रम, श्रीमदभगवद्गीता कक्षाएं, प्रसाद वितरण , विशेष उत्सव जैसे जन्माष्टमी,राधाष्टमी ,एक्सप्रेशन यूथ फेस्टिवल इत्यादि का भव्य आयोजन कराया जाता रहा है।

भगवान श्री श्री राधा माधव जी दिव्य प्रसन्नता हेतु इस वर्ष मनाया जा रहा दसवां वार्षिक उत्सव(ब्रह्मोत्सवम) अत्यंत विशेष है।
इस वर्ष संपूर्ण मंदिर प्रांगण विशेष पुष्पों, लाइटों ,झांकियां एवं रंगोलिया से सुशोभित होगा।
दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर कानपुर में पहली बार श्री श्री राधा कृष्ण की नौका विहार उत्सव भी मनाया जाएगा।
इस्कॉन प्रांगण में उपस्थित कृष्ण कालिया कुंड में श्री भगवान की सुंदर नौका में विहार करेंगे।
नौका विहार के साथ ही इस्कॉन मुंबई से आ रहे विश्व प्रसिद्ध कीर्तनकार जय सच्चिदानंद प्रभु जी श्री भगवान की वैदिक गीतों द्वारा स्तुतियां करेंगे।
इसी के साथ महा आरती ,फूलों की होली राधा कृष्ण की झांकियां, नृत्य प्रस्तुतियां प्रमाणिक नाट्य मंचन कानपुर वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
खास तौर पर प्रसिद्ध युटुब भजनकार स्वर्ण श्री माताजी एवं ध्रुव शर्मा जी को कीर्तन कंसर्ट के लिए आमंत्रित किया गया है जो इस महोत्सव को और भी विशेष बनाएंगे।
मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी ने कानपुर वासियों को इस उत्सव में पधार कर कृष्ण भक्ति करने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh