यूपी के 10 विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी चुनाव होना है। सपा ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से जेल में बन्द पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। नसीम सोलंकी ने बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से पूरी करेंगे। साथ ही बताया कि राजनीति में तो कभी नहीं रहे हैं लेकिन हर काम पहली बार होता है। इसलिए इसे भी अच्छे से निर्वाह करेंगे, नसीम सोलंकी ने बताया कि मंगलवार को विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात हुई थी उन्होंने उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसे अच्छे से निभाना और जीत सुनशित करना।
समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी का नाम किया घोषित


















