Advertisement

शस्त्र पूजन समारोह में डॉक्टर यू एस सिंह ने विधायक सांगा का किया सम्मान

कानपुर विशाल शस्त्र पूजा एवं विजयदशमी मिलन समारोह गेस्ट हाउस मौरंग मंडी बिनगवां नौबस्ता में संपन्न हुआ,,,,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह सांगा का पटका एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया,,,, एवं प्रतीक चिन्ह एवं तलवार भेंट की गई,,, मुख्य अतिथि विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि विजयदशमी का त्योहार देश ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जाता है,,,, हर समाज इस त्यौहार को मना रहा है,,,,त्यौहार की सभी को बधाई देते हुए कहा कि विजयदशमी पर शस्त्र पूजन किया जाता है,,,, सभी लोग अस्त्र व शस्त्र का पूजन कर रहे हैं इसलिए आप सभी को शुभकामनाएं,,,साथ ही कहा कि हमारे सनातन धर्म की विशेषताएं है धर्म की जीत हुई है, विजयदशमी मानवता की जीत का प्रतीक है,,, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर यू एस सिंह थे,,, इस अवसर पर संजय भदौरिया,,, शिवम सिंह चौहान,,, दीपू बाजोरिया,,, चंद्रभान सिंह परिहार,,, शैलेंद्र प्रताप सिंह,,, पंकज सिंह तोमर,,, रामबली भदोरिया,,, अवधेश सिंह बबुआ ठाकुर,,, पुष्पेंद्र परिहार,,, संजय सिंह यादव,,, समय सिंगर,,, धीरेंद्र सिंह चौहान,,, सुनील चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता मभदोरिया राजू परिहार प्रशांत राजावत प्रमुख रूप से उपस्थित है,,,,

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh