इस्कॉन कानपुर: कृष्ण भक्ति के एक दशक की शिखर यात्रा
13 अक्टूबर रविवार को इस्कॉन कानपुर द्वारा अपना दसवां स्थापना दिवस ब्रह्मोत्सवम भव्यता के साथ आयोजित किया गया
संपूर्ण मंदिर प्रांगण आकर्षक एवं भव्य रंगोलियों लाइटों एवं पुष्पों से सजाया गया।कृष्ण कालिया कुंड, कुंड में श्री भगवान के लिए तैयार की गई विशाल नौका को भव्य रूप से सजाया गया था।
इस विशेष उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में तत्कालीन आईएस अधिकारी आदरणीय डॉ अनीता भटनागर जैन उपस्थित रहीं, परम आदरणीय अनीता भटनागर जैन जी की माता जी के द्वारा ही इस्कॉन कानपुर मंदिर की प्रांगण को मंदिर को प्रदान किया गया था।
इसी के साथ विशेष अतिथि के रूप में परम आदरणीय सौम्या पांडे आईएस , एवं डीएम राकेश कुमार सिंह जी उपस्थित रहे
तत्पश्चात 7:00 से प्रसिद्ध यूट्यूब सिंगर ध्रुव शर्मा एवं स्वर्ण श्री माताजी के द्वारा कानपुर में पहली बार आयोजित हो रहा कीर्तन कंसर्ट आरंभ हुआ।
इस्कॉन कानपुर: कृष्ण भक्ति के एक दशक की शिखर यात्रा


















