धर्मात्मा वेलफेयर सोसायटी व न्यू चाँदनी मेडिकल स्टोर द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ आज स्टोर भन्नानापुरवा शहनाई गेस्ट हाउस के पास धर्मात्मा वेलफेयर सोसायटी व न्यू चाँदनी मेडिकल स्टोर द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,,,, नन्ही सी बच्ची अल मनाल के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया ,,,,आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया,,,, स्टोर के ओनर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की स्वास्थ्य शिविर मे आये हुए मरीजों को डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया,,,, शुगर की जॉन फ्री, CBC की जाँच फ्री, बी.पी.जाँच फ्री, ऑखो की जॉच फ्री,पैथोलॉजी 20 परसेंट का डिस्काउंट शिविर में निम्न डाक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया गया,,,,
स्टोर के ओनर ने बताया कि यह आपके क्षेत्र भन्नानापुरवा शहनाज गेस्ट हाउस के पास न्यू चांदनी मेडिकल स्टोर खोला गया है आप लोग एक बार जरूर आकर परामर्श कराएं और आगे कहा कि न्यूज़ चांदनी मेडिकल स्टोर में गरीब बेसहारा लोगों को दवाइयों में भरपूर छूट दी जाएगी, उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे,,,,
मोहम्मद शमी, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अदनान, हमजा अंसारी, मोहम्मद सेफ, हाजी मुश्ताक, सईद आलम, जावेद, फिरोज आदि लोग मौजूद रहे,


















