कानपुर राष्ट्रीय महिला परिषद के तत्वावधान में आनंदपुरी जैन मंदिर प्रांगण में डांडिया एवं हल्दी तथा कुमकुम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया,,,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित प्रांत अध्यक्ष सुनील निधि अवस्थी ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,,,विभिन्न प्रकार के गीतों की धुन में महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया,,,,कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा गुप्ता ने बताया कि उनका संगठन बीते कई वर्षों से संस्कृति कार्यक्रम करते चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी,,,आज के कार्यक्रम में हल्दी कुंकुम एवं डांडिया का आयोजन किया गया है,,, जिसमें संगठन से जुड़ी महिलाएं भाग ले रही हैं,,,, इसके अलावा संगठन सांस्कृतिक धरोहर को ध्यान में रखते हुए अनेक कार्यक्रम जैसे नवरात्रि में चंडी पाठ कन्या पूजन गणेश पूजन आदि करती है,,,महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख आशा गुप्ता ने आए हुई सभी महिलाओं का स्वागत एवं धन्यवाद भी किया,,,,महिला सशक्तिकरण के बारे में सुनील निधि अवस्थी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार महिलाओं को बढ़ावा दे रही है जिसके चलते घरेलू महिलाओं को भी अब ताकत मिल चुकी है,,,, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहले सरकार है जिसने महिलाओं के बारे में इतना सोचा है,,,, सभी लोग सरकार को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं,,,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उषा गुप्ता,,, पूनम अग्रवाल,,, शोभा गुप्ता,,, नीलम राठौर,,, अनीता,,, सुधा जायसवाल,,, रेनू मिश्रा,,, शशी भगत,,, स्वाति शर्मा आदि महिलाएं शामिल रही,,,,
महिला परिषद के डांडिया रास में जमकर थिरकी महिलाएं


















