कानपुर। ऊर्जा द इमपावरिंग वूमेंस क्लब के तत्वावधान में दीपावली बाजार का आयोजन किया गया। आर्य नगर स्थित गैंजेस क्लब के प्रांगण में बाजार का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन शहर के प्रमुख उद्योगपति विजय कपूर ने व रमन कपूर द्वारा किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद बाजार की आयोजिका श्रीमती निर्मल गोयल एवं मुदिता अग्रवाल ने बताया कि अभी से 5 वर्षों से इस बाजार का आयोजन करती चली आ रही हूँ ताकि दीपावली पर्व के अवसर पर शहर वासियों को घरेलू साज सज्जा के समान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि घरेलू महिलाओं को कारोबार के लिए इस तरीके के आयोजन होने चाहिए ताकि उन्हें नया प्लेटफार्म मिल सके उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है यह एक अच्छी पहल है हम सभी महिलाएं इसका स्वागत करती हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पूरे प्रांगण में करीब पांच दर्जन से अधिक स्टाल लगे हुए हैं जो की कानपुर के अलावा अन्य शहरों की महिलाओं ने लगाए हैं।
दीपावली बाजार का उद्योगपति विजय कपूर व रमन कपूर ने किया शुभारंभ


















