Advertisement

एस टी ग्रैंड गेस्ट हाउस में लगी दीपावली बाजार

कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को दीपावली एवं वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते खरीदारी करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्षेत्र के एस टी ग्रैंड गेस्ट हाउस में बाजार का आयोजन किया गया है। बाजार की आयोजिका शिफा मरियम एवं इशा फातिमा ने बताया कि वह बीते 3 वर्षों से इस तरीके की बाजार का आयोजन करती चली आ रही हैं और आगे भी करती रहेगी। उनका मानना है कि एक ही छत के नीचे सभी समुदाय के लोगों को उचित मूल्य पर बेहतर कपड़ों को साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट उपलब्ध हो सके। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पूरे प्रांगण में करीब 60 स्टाल लगाए गए हैं जिसमे से कानपुर शहर के साथ-साथ लखनऊ कोलकाता बरेली दिल्ली आदि से लोग अपने-अपने आइटम लेकर यहां पर आए हुए हैं। सुबह से ही पूरी बाजार में ग्राहकों की अच्छी – खासी भीड़ है जिसके चलते स्टाल लगाने वाली महिलाओं को काफी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि घरेलू कामगार महिलाओं को बढ़ावा मिले इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बाजार का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वह महिलाओं की भरपूर मदद करती हैं और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फ़रहाज एवं बी स्टाइलेश बुटीक की नजमा परवीन का काफी महत्वपूर्ण सहयोग है

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh