Advertisement

सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के अधिवेशन में पुरानी पेंशन का मुद्दा

कानपुर। प्रदेश कर्मचारी एवं पेंशनर्स भोगियों की समस्याओं को देखें कई विषयों पर चर्चा हुई। सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के तत्वावधान में पांचवा मंडली अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में पुरानी पेंशन और नई पेंशन के विषय में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। अधिवेशन का शुभारंभ अपर निदेशक पेंशन कानपुर मंडल यशवंत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक मनोज त्रिपाठी मौजूद रहे।  विशेष अधिकारी का स्वागत एवं धन्यवाद मंडल अध्यक्ष राम स्नेही यादव एवं मंडल सचिव सुरेश चंद्र मिश्रा ने साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष आर के भाटिया ने बताया कि संगठन का गठन 2013 में हुआ था प्रत्येक 2 वर्षों में अधिवेशन संपन्न होता है जिस पर सेवानिवृत कर्मचारियों की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए निर्णय लिए जाते हैं आज भी कई विषय पर चर्चा हुई है इसके निस्तारण के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर जयकरण सिंह ने बताया कि पेंशन का मुद्दा काफी गंभीर है इसलिए इसका निदान सरकार को हर हाल में करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश चंद शर्मा इंजीनियर ए एन द्विवेदी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh