Advertisement

PHYSICS WALLAH के नए सेंटर कई राज्यों में खोले जाएंगे

कानपुर,फिजिक्स वाला (पीडब्लू) भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी है जो उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ये नए सेंटर्स तमिलनाडु,गुजरात,जम्मू कश्मीर,राजस्थान,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी,जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया,जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। आज लगभग हर आई आई टी और ए आई आई एम एस में पीडब्लू का कोई न कोई छात्र पढ़ रहा है। वही अंकित गुप्ता ने कहा कि पीडब्लू में हम हमेशा छात्रों की जरूरतों और उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हैं। नवनीत सक्सेना ने बताया कि नए सेंटर्स खोलकर हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े,जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो साथ ही,हम ये भी चाहते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े। फिजिक्स वाला ने अपनी तीसरी नेशनल स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट (एन एस ए टी) 2024 का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में हुआ। इस टेस्ट के लिए 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप रखी गई थी,जो इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कॉलरशिप टेस्ट बनाता है। इस मौके पर अंकित गुप्ता,आकाश श्रीवास्तव,नवनीत सक्सेना,अजय सहित लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh