छेड़छाड़ के आरोपी रेलबाजार के सस्पेंडेड दरोगा की पत्नी ने भी लगाए दरोगा के चरित्र पर आरोप, पुलिस आयुक्त से मिल कर मारपीट और समाज में बदनाम करने की धमकी मिलने की शिकायत करी
अभी 24 घंटे पूर्व ही रेलबाजार के दरोगा गजेन्द्र सिंह पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था जिसमें पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद तत्काल ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था । आज उनकी पत्नी ने पुलिस आयुक्त से मिल कर दरोगा के चरित्र पर कुछ और दाग लगाते हुए उन्हें अवगत कराया कि दरोगा गजेन्द्र स्वभाव से चरित्रहीन व्यक्ति है जिसकी जानकारी उनकी पत्नी को शादी के कुछ दिन बाद से ही हो गई थी । हालाकि उन्होंने इसका विरोध भी किया था लेकिन दरोगा गजेन्द्र के पूरे परिवार ने अपने बेटे का साथ दिया और बहु के साथ मार पीट कर उसे चुप रहने के लिए धमकाया भी । लोक लाज और सामाजिक बंधनों के चलते दरोगा की पत्नी प्रियांशी ने इस बात को अभी तक अपने सीने में दबा रखा था लेकिन अब जब दरोगा का चरित्र समाज के सामने आ गया है तब उन्होंने भी हिम्मत करते हुए आज पुलिस आयुक्त से न्याय की आस में अपनी गुहार लगाई है ।
पीड़िता प्रियांशी के अनुसार उनकी शादी में अप्रैल 2023 में 55 लाख के खर्चे पर हुई थी । तब उन्हें अपने दरोगा पति के चरित्र के विषय में कुछ भी नहीं पता था लेकिन जैसे जैसे शादी के बाद उन्हें दरोगा की हरकतों के बारे में पता चलता गया तो समय समय पर उन्होंने इसका विरोध परिवार के बीच किया जिस पर उनके ससुराल जनों ने अपने बेटे का ही पक्ष लिया और उनके साथ मारपीट भी करी । प्रियांशी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति का उन्हीं की साथी दरोगा के साथ भी नाजायज संबंध है । पति गजेन्द्र को रोकने के बाद से उनके पति ने उनका मोबाइल नंबर कई लोगों को बात दिया जो समय असमय उनको धमकी देते है और उनके साथ फोन पर फिजूल बातें भी करते है जिससे वह मानसिक दबाव में है और न्याय स्वरूप दरोगा से छुटकारा दिलाने की गुजारिश करी है ।


















