आज के दिन पैनोरमा 2024 के मेगा इवेंट के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं की झलक देखने को मिली रिदम रैपसोडी इवेंट में प्रतिभागियों ने नौशाद मदन मोहन और आरडी बर्मन के नागमन से ऐसा सामा बांदा की और सरिता में सबके मन भाव विभोर हो गए वही पासौने ला पॉपुलेयर इवेंट में प्रतिभागी टीमें ज्वलत राजनीतिक मुद्दों पर बहस करती नजर आई ज्वलत सामाजिक मुद्दों पर मूवी शूट की प्रतियोगिता का नाम था कैपचरिंग द एसेस जिसमें विद्यार्थियों ने जातिवाद घरेलू हिंसा लिंग भेद धर्मांतरण चाइल्ड लेबर जैसे विभिन्न मुद्दों पर मर्म स्पर्शी मूवी शूट किया माही दूसरी और विद्यालय का प्लेग्राउंड और स्विमिंग पूल ट्राएथलौन इवेंट के रंगों से सजा था जहां साइकलिंग रेसेस और तैराकी के प्रतिभागी एक दूसरे को मत देने के लिए जुटे थे बैठक इवेंट में लोक कथाओं की प्रस्तुति की गई फुटबॉल मेनिया में प्रतिभागी टीमों ने फुटबॉल की स्पर्धा में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी वही ऑनलाइन गेमिंग जोन में रेडिएंट नाम से इवेंट संपन्न हुआ और प्रतिभागी टीम में दिमागी कसरत करती दिखी द्वारा में प्रतिभागियों ने रामायण में महाभारत के ऐतिहासिक पात्रों के संवाद प्रस्तुतीकरण द्वारा दशरथ, कैकई, राम कढ़, कृष्णा युधिष्ठिर द्रौपदी विभीषण में कुंभकरण के पात्र जीवंत होते दिखे विद्यालय के परिसर में आज की शाम वार्षिक समारोह एक्यूबरेन्स के नाम रही जिसका थीम था एक भारत श्रेष्ठ भारत जिसमें कक्षा तीन के नौनिहालो से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति की महेश कुमार एडीसीपी सेंट्रल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तो वही महेश त्रिवेदी मा किदवई नगर ने समारोह में अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्राजूलन और वंदना के साथ हुआ अर्बन इकोस मैं सामूहिक गायन की वेस्टर्न प्रस्तुति रही तो वही मिले सुर मेरा तुम्हारा की सामूहिक गीत प्रस्तुति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की झांकी प्रस्तुत की कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के नौनि हालो की ओर से रिदम ऑफ़ नेशन के अंतर्गत देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करते हुए नत्य प्रस्तुति की गयी वही कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों द्वारा खेलो इंडिया खेलों के अंतर्गत खिलाड़ी भावना को प्रोत्साहित करते हुए नृत्य प्रस्तुति की गई जिसे दर्शक ने खूब सराहा कक्षा 3 से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने अतिथि देवो भव की भावना को प्रस्तुत करने वाला भावपूर्ण नृत्य वाइब्रेट विस्तार के अंतर्गत प्रस्तुत किया तो वही कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने अनुकृति के अंतर्गत अनेकता में एकता के भारत के विविध रंग प्रस्तुत करते हुए अनोखा नृत्य प्रस्तुत किया समझ में विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एम डी सुपर हाउस ग्रुप माननीय श्री मुख्तारुल अमीन एवं वाइस चेयर पर्सन श्रीमती शाहिना अमीन जी की गरिमा में उपस्थित से में चार चांद लग गए प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा प्रकाश ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रबंधन शिक्षकों बच्चों और माता-पिता के सहयोग और टीमों वर्क को बताया तथा सभी विद्यार्थियों के प्रतिभा पूर्ण प्रदर्शन के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनकी भरपूर सराहना की!
दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के द्वारा पैनोरमा 2024 के मेगा इवेंट का दूसरे दिन सफल रहा


















