कर्नलगंज थानाक्षेत्र के छोटे मियां का हाता में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर पर नाबालिक लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है । लड़की के परिजनों ने बताया कि विगत एक माह पूर्व नाबालिक को अपनी क्लीनिक बुला कर उसको बहला फुसला कर डॉक्टर ने लड़की के साथ गलत काम किया और उसके बाद लड़की को किसी को ना बताने की धमकी भी दी । लोक लाज और डॉक्टर की धमकी के डर से लड़की ने यह बात सभी से छुपा ली लेकिन अब लड़की गर्भ धारण कर गई है जिस पर घरवालों को सूचना होने पर उन्होंने बजरिया चौकी में इसकी शिकायत करी जहां से उन्हें कर्नलगंज थाना भेज दिया गया है । परिजनों को जानकारी होने पर जब वह डॉक्टर की क्लीनिक पहुंचे तो क्लीनिक बंद मिली और डाक्टर का फोन भी बंद आया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मामले की जांच भी की जा रही है ।


















