कानपुर बिठूर स्थित ग्राम शिवदीन पुरवा में विशाल भंडारा और जागरण समिति के द्वारा विशाल माता रानी का जागरण किया जा रहा है हर वर्ष की भाती इस बार भी समिति के पदाधिकारीयों के द्वारा विशाल मां भगवती का जागरण किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान किशोर निषाद जी रहे जागरण समिति के सदस्यों ने मां भगवती की विशाल प्रतिमा के साथ 60 फीट ऊंचा विशाल माता रानी का दरबार सजाया शाम 3:00 से ही भंडारे का शुभारंभ हुआ जो की रात को 10:00 बजे तक चलता रहा रात होते ही कार्यक्रम स्थल पर 500 की संख्या में लोग माता रानी की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े लगभग माता रानी के जगराते में लोगों की भीड़ मौजूद रही सदस्यों एवं आभार व्यक्त करते हुए कलाकारों की सराहना की इस बीच उन्होंने मंच पर माता रानी की खूबसूरत झांकियां प्रस्तुत की गई जिसको देखकर लोग झूम उठे इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगदान एडवोकेट राज कुमार निषाद, सिपाही लाल,विशाल ,हर्ष,अशोक निषाद, सुनील, अन्य लोग मौजूद रहे
कानपुर बिठूर स्थित ग्राम शिवुद्दीन पूर्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया


















